Posted by admin on 2025-02-14 14:15:33 |
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 155
Aadhaar Card को ऑनलाइन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। आप इसे UIDAI (Unique Identification Authority of India) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर "My Aadhaar" सेक्शन में जाएं और "Download Aadhaar" पर क्लिक करें।
अब आपके पास तीन विकल्प होते हैं:
Captcha कोड दर्ज करें और "Send OTP" बटन पर क्लिक करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
OTP दर्ज करें और "Verify & Download" बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका ई-आधार PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
ई-आधार खोलने के लिए 8 अंकों का पासवर्ड डालें:
? [Your Name के पहले 4 अक्षर (कैपिटल)] + [Birth Year]
Example: यदि आपका नाम "RAHUL" है और जन्म वर्ष 1995 है, तो पासवर्ड होगा RAHU1995।
अब आप अपना Aadhaar Card प्रिंट कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपका मोबाइल नंबर Aadhaar से लिंक नहीं है, तो निकटतम Aadhaar Center जाकर अपडेट करवा सकते हैं।
अगर आपको कोई समस्या हो रही है, तो बताइए, मैं आपकी मदद करूंगा! ?
Reference Video CREDIT - https://www.youtube.com/@SharadLoot?sttick=0